NTSE and NMMS Online Test
NTSE - National Talent Search Exam and NMMS National Means cum Merit Scholarship Exam Multiple Choice Questions quiz test free online in Hindi and English Medium
based on previous Year Question papers and syllabus of the Examination. SAT Scholatic Ability Test includes Mathematics Science and Social Science while MAT stands for Mental ability Test
MCQ Quiz for NTSE and NMMS Exam
NTSE तथा NMMS चयन प्रणाली
लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे।
भाग : 1 मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test)
इस भाग में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क,
विश्लेषण, संश्लेषण आदि) को जांचने के लिए बहुविकल्प प्रकार के एक-एक अंक के के
NTSE में 100 तथा NMMS में 90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
भागः 2 शैक्षिक क्षमता परीक्षण (Scholastic Aptitude Test)
इस भाग में बहुविकल्प प्रकार के एक-एक अंक के NTSE में 100 तथा
NMMS में 90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। मानसिक क्षमता परीक्षण में केवल एक भाग है जबकि शैक्षिक क्षमता परीक्षण भाग में तीन उपभाग है ।
तीनों उपभागों में विषयानुसार अंकों का विभाजन निम्नानुसार है ।
भाग 1 विज्ञान (Science)-
40 अंक(NTSE) - 35 (NMMS)
भाग 2 गणित (Mathematics)-
20 अंक(NTSE)- 20 (NMMS)
भाग 3 सामाजिक विज्ञान (S.St.)-
40 अंक(NTSE) - 35 (NMMS)
मानसिक क्षमता परीक्षण एवं शैक्षिक क्षमता परीक्षण में प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित विकल्प (1,2,3,4) होंगें। विद्यार्थियों को इन विकल्पों में से ठीक उत्तर चुनकर OMR Sheet पर (●) Mark करना होगा, जो उन्हें प्रश्न पत्र पुस्तिका के साथ दी जायेगी ।