Class 10 Maths Chapter 6 Triangles MCQs Quiz in Hindi

त्रिभुजें क्विज

टेस्ट में कुल प्रश्न =20
अपना कुल स्कोर जानने के लिए सबसे अंतिम प्रश्न के नीचे एक बटन दिया है , उसे दबाएं। कोई ऋणात्मक मार्किंग नहीं है।


Q 1. $\Delta $MNL तथा $\Delta $QPR समरूप हैं। इस आकृति में समरूपता की कौन-सी कसौटी लगी है ?

Q 2. दो समरूप त्रिभुजों की भुजाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात है :

Q 3. यदि दो समरूप त्रिभुजों का क्षेत्रफल क्रमशः 36 मी${}^{2}$ और 121 मी${}^{2}$ है, तो उनकी संगत भुजाओं का अनुपात है :

Q 4. दो समरूप त्रिभुजों की भुजाओं का अनुपात 3: 5 है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात है :

Q 5. यदि DE||BC और AD : BD = 2 : 3, तो क्षेत्रफल ($\Delta $ADE) : क्षेत्रफल ($\Delta $ABC) है :

Q 6. चित्र में, AB || QR, AB = 3 सेमी, QR = 9 सेमी और PR = 6 सेमी, PB की लम्बाई है:

Q 7. मान लीजिए $\Delta $ABC $\Delta $DEF है और इनके क्षेत्रफल क्रमशः 64 सेमी${}^{2}$ और 121${}^{2}$ सेमी है। यदि EF = 15.4 सेमी, तो BC का मान है :

Q 8. त्रिभुजों के युग्मों में से कौन-सा युग्म समरूप नहीं है ?

Q 9. दी गई आकृति में $\Delta $ODC $\backsim $ $\Delta $OAB, $\angle $BOC = 100$\mathrm{{}^\circ}$; $\angle $ODC = 60$\mathrm{{}^\circ}$, तो $\angle $OAB का मान है :

Q 10. यदि एक त्रिभुज में किसी एक भुजा का वर्ग अन्य दो भुजाओं के वर्गों के योग के बराबर है, तो पहली भुजा का सम्मुख कोण होता है :

Q 11. कुछ त्रिभुजों की भुजाएँ नीचे दी गई हैं
(i) 5 सेमी, 12 सेमी, 15 सेमी
(ii) 5 सेमी, 6 सेमी, 8 सेमी
(iii) 8 सेमी, 15 सेमी, 17 सेमी.
इनमें से समकोण त्रिभुज है :

Q 12. ABCD एक समलम्ब है जिसमें AB || DC असमांतर भुजाओं AD और BC पर बिन्दु E और F इस प्रकार स्थित हैं कि EF || AB, यदि AE = 3 सेमी, ED = 4.8 सेमी, BF = 1.5 सेमी, तो CF का मान है :

Q 13. ABC और BDE दो समबाहु त्रिभुज इस प्रकार हैं कि D भुजा BC का मध्य-बिंदु है । त्रिभुजों ABC और BDE के क्षेत्रफलों का अनुपात है :

Q 14. नीचे त्रिभुजों की भुजाएं दी गई हैं, इनमें से कौन-सी समकोण त्रिभुज है ?

Q 15. त्रिभुज ABC में, AB = $6\sqrt{3}\ $सेमी AC = 12 सेमी और BC = 6 सेमी है, तो कोण B का मान है :

Q 16. रिक्त स्थान को भरिए : सभी वृत्त ..... होते हैं।

Q 17. रिक्त स्थान को भरिए : सभी वर्ग..... होते हैं।

Q 18. सभी....... त्रिभुज समरूप होते हैं ।

Q 19. भुजाओं की समान संख्या वाले दो बहुभुज समरूप होते हैं, यदि उनके संगत कोण ................हो ।

Q 20. नीचे त्रिभुजों की भुजाएं दी गई हैं, इनमें से कौन-सी समकोण त्रिभुज है ?



About

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit.