विज्ञान कक्षा 10 क्विज MCQs

अध्याय 3 धातु एवं आधातु

धातुओं एवं आधातुओं के भौतिक एवं रासायनिक गुण सक्रियता श्रेणी आयनिक यौगिकों के गुण धातुओं की प्राप्ति तथा संक्षारण ।

  • टेस्ट में कुल प्रश्न =10
  • अपना कुल स्कोर जानने के लिए सबसे अंतिम प्रश्न के नीचे एक बटन दिया है , उसे दबाएं।
  • कोई ऋणात्मक मार्किंग नहीं है।


Class 10 विज्ञान अध्याय 3 

2431

Q. 1. 23. एक विद्युत अपघटनी सेल बनता है
(i) धनावेशित कैथोड से
(ii) ऋणावेशित ऐनोड से
(iii) धनावेशित ऐनोड से
(iv) ऋणावेशित कैथोड से

2429

Q. 2. तीन चिह्नित परखनलियों A, B तथा C में क्रमश: सांद्र HCl, सांद्र HNO, तथा सांद्र HC1 एवं सांद्र ${HNO}_3$ का 3: 1 में मिश्रण (प्रत्येक के 2 mL) लिये गये। प्रत्येक परखनली में धातु का एक छोटा टुकड़ा डाला गया। परखनली A तथा B में कोई परिवर्तन नहीं हुआ परंतु परखनली C में धातु घुल गई। धातु हो सकती है-

2414

Q. 3. क्या होता है जब कैल्सियम को जल के साथ अभिकृत किया जाता है ?
(i) यह जल से क्रिया नहीं करता है।
(ii) यह जल से प्रचंड क्रिया करता है।
(iii) यह जल से कम प्रचंड क्रिया करता है।
(iv) बने हुए हाइड्रोजन गैस के बुलबुले कैल्सियम की सतह पर चिपकते हैं।

2442

Q. 4. निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु एक द्रव है?

2437

Q. 5. X तथा Y, के मध्य अभिक्रिया पर यौगिक Z बनता है। X इलेक्ट्रॉन खोता है जबकि Y इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है। निम्नलिखित में से कौन - सा गुण Z नहीं दर्शाता है।

2409

Q. 6. धातुएँ निम्नलिखित में से कौन - सा गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं?

2435

Q. 7. मैग्नीशियम धातु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

2441

Q. 8. विद्युत तारों पर विद्युतरोधी पदार्थ की एक परत होती है। सामान्यतः उपयोग में लिये जाने वाला यह पदार्थ है

2426

Q. 9. निम्नलिखित में से कौन - सी धातुएँ गलित अवस्था में उनके क्लोराइडों के विद्युत अपघटन से प्राप्त होती हैं?
(i) Na
(ii) Ca
(iii) Fe
(iv) Cu

2418

Q. 10. निम्नलिखित में से कौन - सा गुणधर्म सामान्यतः आयनिक यौगिकों के द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है?



अध्याय 3 धातु एवं आधातु

महत्वपूर्ण तथ्य :

तत्वों का वर्गीकरण : 

तत्वों को धातुओं एवं अधातुओं में वर्गीकृत किया जा सकता है।

धातुओं के गुण: 

  • धातुएँ तन्य, आघातवर्ध्य, चमकीली एवं ऊष्मा तथा विद्युत की सुचालक होती हैं। 
  • पारद के अलावा सभी धातुएँ कमरे के ताप पर ठोस होती हैं। कमरे के ताप पर पारद द्रव होता है।
  • धातुएँ विद्युत धनात्मक तत्व होते हैं क्योंकि यह अधातुओं को इलेक्ट्रॉन देकर स्वयं धन आयन में परिवर्तित हो जाते हैं।
  • ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर धातुएँ क्षारकीय ऑक्साइड बनाती हैं। 
  • ऐलुमिनियम ऑक्साइड एवं जिंक ऑक्साइड, क्षारकीय ऑक्साइड तथा अम्लीय ऑक्साइड, दानों के गुणधर्म प्रदर्शित करती हैं। इन ऑक्साइड को उभयधर्मी ऑक्साइड कहते हैं।
  • जल एवं तनु अम्लों के साथ विभिन्न धातुओं की अभिक्रियाशीलता भिन्न-भिन्न होती है।

सक्रियता श्रेणी: 

अभिक्रियाशीलता के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित सामान्य धातुओं की सूची को सक्रियता श्रेणी कहते हैं।

सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर स्थित धातुएँ तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर सकती हैं। अधिक अभिक्रियाशील धातुएँ अपने से कम अभिक्रियाशील धातुओं को उसके लवण विलयन से विस्थापित कर सकती हैं।

धातुओं की प्राप्ति: 

प्रकृति में धातुएँ स्वतंत्र अवस्था या अपने यौगिकों के रूप में पाई जाती हैं।

धातुकर्म:

अयस्क से धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनाने के प्रक्रम को धातुकर्म कहते हैं।

मिश्रधातु : 

दो या दो से अधिक धातुओं अथवा एक धातु या एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रातु कहते हैं। 

संक्षारण: 

लंबे समय तक आर्द्र वायु के संपर्क में रखने से लोहा जैसे कुछ धातुओं की सतह संक्षारित हो जाती है। इस परिघटना को संक्षारण कहते हैं।

आधातुओं के गुणधर्म : 

  • अधातुओं के गुणधर्म धातुओं के विपरीत होते हैं। यह न तो आघातवर्ध्य तथा न ही तन्य होते हैं।
  •  ग्रैफाइट के अलावा सभी अधातुएँ ऊष्मा एवं विद्युत की कुचालक होती हैं। ग्रैफ़ाइट विद्युत का चालक होता है। 
  • अधातुएँ विद्युत ऋणात्मक तत्व होती हैं क्योंकि धातुओं के साथ अभिक्रिया में इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर ऋण आवेशित आयन बनाती हैं।
  • अधातुएँ ऑक्साइड बनाती हैं जो अम्लीय या उदासीन होती हैं।
  • अधातुएँ तनु अम्लों में से हाइड्रोजन का विस्थापन नहीं करती हैं। यह हाइड्रोजन के साथ अभिक्रिया कर हाइड्राइड बनाती हैं।